श्रीनगर गढ़वाल- एनएच 58 पर कीर्तिनगर बछेलीखाल के समीप टेंकर खाई में गिरा, एक की मौत
पानीपत से तारकोल लेकर कीर्ति नगर आ रहा था टेंकर।
चौकी बछूेलीखाल के पास अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरा टेंकर।
इस दौरान सड़क पर खड़ी वैगनआर भी टेंकर के साथ नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
टेंकर में सवार हेल्पर ने किसी तरह कूदकर जान बचाई, लेकिन चालक की मौके पर ही मौत।
More Stories
ये दवा कंपनी ड्रग्स विभाग की बनी सरदर्द,दूसरे प्रदेश पूछ रहे सवाल
चैंपियन-उमेश मामले में सोशल मीडिया पर उल्टी सीधी पोस्ट आपको करा सकती है जेल
अब गाँव से भी उठेगा कूड़ा, ग्राम प्रधान की पहल पर संस्था आई आगे