Spokpersone appointment dispute Akhada objections used name
हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी के प्रवक्ता बनाए जाने को लेकर उठा विवाद गहरा होता जा रहा है।
यह भी पढ़ें निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर और अखाड़े में राड कर गया प्रवक्ता की नियुक्ति
अखाड़े ने अब निरंजनी अखाड़े के नाम लगी मुहर का प्रयोग करने को गलत ठहराते हुए इसपर अपना विरोध जताया है।
दरअसल निरंजनी अखाड़े ने स्वामी कैलसानंद के द्वारा प्रवक्ता के नियुक्ति पत्र पर अखाड़े के नाम की मोर का इस्तेमाल किया गया था, जो अखाड़े को कहीं से भी उचित नहीं लग रहा है।
दरअसल निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनानद ने गुर सिमरन को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया और उन्हे जो नियुक्ति पत्र सौंपा उसपर निरंजनी अखाड़े के नाम वाली मुहर का इस्तेमाल किया गया है जिसपर अखाड़ा नाराज है।
इस मामले पर स्वामी कैलाशनंद का कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने इस विवाद पर बयान देते हुए कहा कि प्रवक्ता नियुक्त करना विवाद नहीं है वे व्यक्तिगत तौर पर कर सकते है लेकिन नियुक्ति पत्र पर अखाड़े के नाम वाली मुहर का प्रयोग करना गलत है।
More Stories
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट
सेवा – कुष्ठ रोगियों में भोजन वितरित कर कमाया पूण्य लाभ