January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Spokpersone appointment dispute Akhada objections used name 

निरंजनी अखाड़ा प्रवक्ता नियुक्ति से नहीं, इस बात पर नाराज

Spokpersone appointment dispute Akhada objections used name

हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी के प्रवक्ता बनाए जाने को लेकर उठा विवाद गहरा होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर और अखाड़े में राड कर गया प्रवक्ता की नियुक्ति

अखाड़े ने अब निरंजनी अखाड़े के नाम लगी मुहर का प्रयोग करने को गलत ठहराते हुए इसपर अपना विरोध जताया है।

दरअसल निरंजनी अखाड़े ने स्वामी कैलसानंद के द्वारा प्रवक्ता के नियुक्ति पत्र पर अखाड़े के नाम की मोर का इस्तेमाल किया गया था, जो अखाड़े को कहीं से भी उचित नहीं लग रहा है।

Spokpersone appointment dispute Akhada objections used name दरअसल निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनानद ने गुर सिमरन को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया और उन्हे जो नियुक्ति पत्र सौंपा उसपर निरंजनी अखाड़े के नाम वाली मुहर का इस्तेमाल किया गया है जिसपर अखाड़ा नाराज है।

इस मामले पर स्वामी कैलाशनंद का कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने इस विवाद पर बयान देते हुए कहा कि प्रवक्ता नियुक्त करना विवाद नहीं है वे व्यक्तिगत तौर पर कर सकते है लेकिन नियुक्ति पत्र पर अखाड़े के नाम वाली मुहर का प्रयोग करना गलत है।

About The Author