December 5, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

प्रवक्ता नियुक्ति मामले की जांच करेंगे अखाड़े के पंच

Shri Mahant Ravindra Puri comment on spoksperson appointment

हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े और खड़े के पीठाधीश्वर के बीच गहरा गया है।

अखाड़े ने आचार्य महामंडलेश्वर के द्वारा नियुक्त किए गए प्रवक्ता के मामले की जांच पंचों को सौंप दी है।

यह भी पढ़े – निरंजनी अखाड़े और आचार्य महामंडलेश्वर के बीच क्यों बढ़ा विवाद

यही नहीं अखाड़े ने आचार्य महामंडलेश्वर को सीधे सीधे अपने काम से काम रखने की भी हिदायत दे दी।

अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने जाती अपने वीडियो संदेश में मामले की जांच पंचों को सौंपने की बात कहते हुए आचार्य महंदलेश्वर को पूजा पाठ जो उनका काम है उसी से मतलब रखने की बात कही।

सुने निरंजनी अखाड़े के सचिव का बड़ा बयान

 

वीडियो संदेश में श्रीमहंत ने कहा कि अखाड़े में किसी को कोई पद देना अखाड़े के पंचों और सचिव का काम है।

उन्होंने कहा कि आपका काम पूजा पाठ करने का है न कि पद देने का।

About The Author