January 23, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

रानीपुर विधान सभा- रूठे हुए अपनो को मनाना आदेश चौहान के लिए बड़ी चुनौती

हरिद्वार। हरिद्वार की रानीपुर विधान सभा सीट से अपनी दावेदारी ठोक रहे नेता अब एक झंडे के नीचे दिखाई दे रहे है।

अब यही दावा ठोकने वाले नेता रानीपुर से घोषित प्रत्याशी की नैया पार लगाने का काम करेंगे।

आपको बता दे कि आदेश चौहान लगतार दो बार से इस सीट पर भाजपा का प्रतिनिधत्व कर चुके है। इस बार तीसरी बार उन्हें पार्टी ने उन्ही पर भरोसा जताया है।

ऐसे में इस सीट के संभावित उम्मीदवारों की नाराजगी और उनको साथ लेकर चलने की बड़ी चुनौती होगी।

शनिवार को भाजपा के घोषित प्रत्याशी आदेश चौहान का स्वागत किया गया।

शिवालिक नगर में स्थित कैंप कार्यालय विधानसभा रानीपुर में राज्य आंदोलनकारी महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान का स्वागत किया।

विधायक प्रत्याशी आदेश चौहान ने कहा की जन भावनाओं के अनुरूप वाजपेई सरकार द्वारा उत्तराखंड प्रदेश का गठन किया गया।

इसी संकल्प पर बढ़ते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तथा युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के विकास में नए आयाम स्थापित किए गए।

प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा सभी वर्गों को खास तौर से मातृशक्ति के लिए लाभ पहुंचाने के लिए उज्ज्वला योजना हो या आगनवाड़ीयो का मानदेय बढ़ाने का हो या आशा रीतियों का वेतन बढ़ाने का कार्य किया हो।

 

About The Author