सहकारिता में हुए भर्ती घोटाले को लेकर जांच की जा रही हैं। इसकी जांच को लेकर विपक्ष ने मौर्चा खोल दिया है।
घिताले कि विभागीय जांच की जगह एसआईटी जांच की मांग विपक्ष कर रहा है।
इधर विपक्ष के तेवरों को देखते हुए सीएम धामी ने जरूरत पड़ने पर किसी भी तरह की जांच कराने की बात की है।
आपको बता दे कि सहकारिता विभाग में भर्ती घिताले को लेकर एक कमेटी जांच कर रही है।
गठित जांच कमेटी ने देहरादून के कोऑपरेटिव बैंक को सीज कर दिया था और बैंक के दस्तावेज खंगाले।
बताया जा रहा है कि इस मामले में कई अधिकारी और नेता सम्मिलित हैं।
दरअसल आरोप लग रहे है कि इस भर्ती प्रक्रिया में पाया गया था कि एक ही घर से कई लोग चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात कर दिए गए थे।
अब इस मामले में उत्तराखंड क्रांति दल भी मुखर दिख रहा है।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने आरोप लगाया कि सचिव महाप्रबंधक वंदना श्रीवास्तव को सेवा विस्तार दिया गया।
जबकि वह कई मामलों में दागदार रही है। उन्होंने कहा कि पहले बैंक के सचिव, डायरेक्टर, और अध्यक्ष को हटा कर किसी दूसरे जगह तैनात कर देना चाहिए।
साथ कहा को दोषी पाए जाने पर घोटाले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
हालांकि मामले में अभी जांच चल रही है और मामले में अभितक कोई भी अधिकारी दोषी नहीं पाया गया है।


More Stories
Uttrakhand Sthapana Diwas – योग सत्र में दिखा युवाओं का जोश
Patanjali University – दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित
Red Run Marathon उत्तराखंड की बेटी ने नागालैंड में रचा इतिहास