September 7, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Cm dhami angry on officers

Cm Dhami: एक्शन में दिखे मुख्यमंत्री, बिना तैयारी के मीटिंग में पहुंचे अधिकारी

देहरादून। सिंघम स्टाइल में दिखाई दिए पुष्कर सिंह धामी, बिना तैयारी बैठक में आये अधिकारियों को लिया आड़े हाथ।

सीएम ने अधिकारियों को दी चेतावनी ओर कहा कि उत्तराखंड के लिए न चैन से सोऊंगा ओर न सोने दूंगा।

सोमवार को सीएम धामी कुछ अलग ही अंदाज में दिखाई दिए।

सीएम ने अधिकारियों को चेताते है कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं एजेंसियों पर सख्त कारवाई की जायेगी।

उन्होंने विभाग को कार्य प्रगति की प्रत्येक 15 दिन में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के समक्ष रिपोर्ट देने के भी आर्डर दिया।

सीएम ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की बैठक में अधूरी तैयारी पर अधिकारी को जमकर फटकार लगाई और  एक सप्ताह बाद पूरी तैयारी से बैठक में आने को कहा।

दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री ने सचिवालय में की लोक निर्माण एवं संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक ले रहे थे।

लेकिन धिकारियों की मनमानी ही इसे कहेंगे कि अधिकारी बिना तैयारी के ही सीएम की मीटिंग में आ गए।

फिर क्या था सीएम ने सभी अधिकारियों को आड़े हाथ ले लिया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान अधूरी तैयारी के साथ आने पर मुख्यमंत्री ने नारजगी व्यक्त की उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की बैठक बीच में ही स्थगित कर दी।

अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि एक सप्ताह बाद पूरी तैयारी के साथ आयें, और पिछले पांच सालों में जो कार्य हुए हैं।

जो कार्य प्रगति पर है, उनकी स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराई जाय।

About The Author