देहरादून(अरुण शर्मा)। पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने पहुंचे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेष गोदियाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल नें मुख्य निर्वाचन अधिकारी से पोस्टल बैलेट की मतदान प्रक्रिया को पारदर्श्शी बनाये रखनें की मांग की है।
उन्होनंे मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सैनिक मतदाताओं के डिडिहाट विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्रों पर भाजपा तथा निर्दलिय प्रत्याषी के पक्ष में मतदान करते हुए एक विडियों क्लीपिंग भी पैन ड्राईव में प्रमाण के रूप में उपलब्ध कराकर कहा की इस विडियों क्लीपिंग से स्पश्ट है की डाक मतपत्रों का दुरूपयोग किया गया है।
जिससे चुनाव आयोग के स्वतंत्र व निश्पक्ष चुनाव करानें की भावना का भी उलंघन हुआ है।
वहीं उन्होनें सेवारत कर्मीयों, दिव्यंाग व 80 वर्श से उपर के मतदाताओं के संबध में भी मतदान प्रक्रिया के सुधार पर भी बल दिया और उसको भी पारदर्षी व्यवस्था बनाए जानें का सुझाव दिया गया है।
More Stories
Kanvad Mela – सकुशल संपन्न होने DM Haridwar और SSP हुए सम्मानित
Cm Dhami – छात्रवृत्ति घोटाले मामले की जांच करेगी S I T
Spurious Drugs को लेकर उत्तराखंड में चलेगा ऑपरेशन क्लीन