January 24, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट, SDRF ने जारी की चेतावनी

देहरादून-मौसम विभाग द्वारा 03 व 04 फरवरी को राज्य के कुमाऊँ परिक्षेत्र के जनपदों में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा /बर्फबारी की संभावना जताई है।

नैनीताल, चंपावत एवं उधमसिंहनगर जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकना तथा गढ़वाल परिक्षेत्र के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी में भारी वर्षा, गर्जन के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकना व 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया गया है।

चेतावनी को देखते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अशोक कुमार sdrf को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है।

सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने SDRF टीमो को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क  रहते हुए नजर बनाए रखने के निर्देश जारी किए।

SDRF ने अलग अलग स्थानों के लिए 22 अलग अलग टीमो का गठन किया है।

जिसमे नदी किनारे बसे गांवों/कस्बों को पी0ए0 सिस्टम द्वारा अवगत कराया जाए ताकि किसी भी जान-माल का खतरा उत्पन्न न हो।

किसी भी आपात परिस्थिति के लिए पूर्णतः अलर्ट रहे व रेस्क्यू उपकरणों को भी कार्यशील दशा में रखें।

राज्य में SDRF की 22 टीमो की तैनाती-

देहरादून – सहस्त्रधारा, चकराता।

टिहरी- ढालवाला (ऋषिकेश), कोटि कॉलोनी, ब्यासी(कौड़ियाला)

उत्तरकाशी – उजेली, भटवाड़ी, बड़कोट।

पौड़ी गढ़वाल – श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली।

चमोली- गौचर, जोशीमठ।

रुद्रप्रयाग- रतूड़ा, सोनप्रयाग।

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़, अस्कोट।

बागेश्वर- कपकोट।

नैनीताल- नैनी झील, खैरना।

अल्मोड़ा- सरियापानी।

*ऊधमसिंहनगर* – रुद्रपुर।

SDRF कंट्रोल रूम को भी अलर्ट पर रखा गया है।

About The Author