December 23, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

National record holder Mansi Negi and Suraj Panwar meat cm Dhami

Mansi Negi और Suraj Pawar को उत्तराखंड सरकार से मिली मदद

Dehradun-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी.

रेस वाक में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली Mansai Negi और एथलीट Suraj Panwar ने भेंट की।

मुख्यमंत्री ने दोनों एथिलीट को एक-एक लाख रूपये की धनराशि देने की घोषणा की।

खास खबर- काल भैरव का जन्मोत्सव, नागाओं ने निकली शोभायात्रा 

खेल विभाग की नियमावली के मानकों के अनुसार पदक जीतने पर जो धनराशि दी जाती है, इन दोंनों खिलाड़ियों को वह धनराशि भी दी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट को आगामी खेलों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

About The Author