Mana Avalanche update – 46 rescued, 4 dead and 4 missing so far.
Chamoli। बद्रीनाथ के समीप माणा में आए हिमस्खलन में सेना का राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें – हरिद्वार में भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर स्वामी और मदन गुट में रार
अभी तक 46 घायलों व 4 मृतकों को रेस्क्यू कर ज्योतिर्मठ लाया जा चुका है।
घायलों का सेना के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
4 लापता लोगों की क्षेत्र में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा खोजबीन की जा रही है।
बद्रीनाथ राजमार्ग पर हनुमान चट्टी से बद्रीनाथ के बीच बर्फ हटाने का कार्य अंतिम चरण में कंचन गंगा तक सड़क सड़क सुचारू सड़क बन्द होने के चलते एवलांच रेस्कयू कार्य हो रहा था प्रभावित।
More Stories
प्रेमचंद अग्रवाल ने रोते हुए दिया इस्तीफा
15 मार्च को पहाड़ी होली पर उत्तराखंड में रहेगी छुट्टी
जूना अखाड़े में श्रीमहंत प्रेम गिरी की जगह लेंगे मोहन भारती