January 23, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

ips-officers-transferred-in-uttrakhand

आईपीएस अधिकारीयों के तबादले, हरिद्वार में आये दो नए अधिकारी

गुरुवार को उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारीयों के तबादले किये गए है.

दस पुलिस अधिकारियो को इधर से उधर किया गया है.

ips-officers-transferred-in-uttrakhandहरिद्वार में अजय सिंह को एसएसपी बनाया गया है. योगेंद्र सिंह रावत को डीआईजी कारागार की जिम्मेदारी दी गई है.

हरिद्वार से एसपी देहात परमेन्द्र डोभाल को चमोली का प्रभार दिया गया है जबकि उनकी जगह स्वपन किशोर को भेजा गया है.

इसके आलावा आईपीएस आयुष अग्रवाल को एसपी रुद्रप्रयाग से  एसटीएफ में एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है .

विशाखा भड़ानड़े अशोक को एसपी क्राइम मुख्यलय देहरादून से  रुद्रप्रयाग  भेजा गया है .

हिमांशु कुमार वर्मा को एसपी ट्रैफिक हरिद्वार से एसपी बागेश्वर भेजा गया है .

अमित श्रीवास्तव  द्वितीय को बागेश्वर से एसपी मुख्यलय बनाया गया है .

 

About The Author