गुरुवार को उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारीयों के तबादले किये गए है.
दस पुलिस अधिकारियो को इधर से उधर किया गया है.
हरिद्वार में अजय सिंह को एसएसपी बनाया गया है. योगेंद्र सिंह रावत को डीआईजी कारागार की जिम्मेदारी दी गई है.
हरिद्वार से एसपी देहात परमेन्द्र डोभाल को चमोली का प्रभार दिया गया है जबकि उनकी जगह स्वपन किशोर को भेजा गया है.
इसके आलावा आईपीएस आयुष अग्रवाल को एसपी रुद्रप्रयाग से एसटीएफ में एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है .
विशाखा भड़ानड़े अशोक को एसपी क्राइम मुख्यलय देहरादून से रुद्रप्रयाग भेजा गया है .
हिमांशु कुमार वर्मा को एसपी ट्रैफिक हरिद्वार से एसपी बागेश्वर भेजा गया है .
अमित श्रीवास्तव द्वितीय को बागेश्वर से एसपी मुख्यलय बनाया गया है .
More Stories
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
Uttrakhand STF – इन बड़े ब्रांड की नकली दवा बनाते थे ये लोग
NH 74 Scam – घोटाले का जिन्न बाहर, PCS अधिकारी के घर पर ED का छापा