January 23, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

भाजपा की शिकायत लेकर निर्वाचन ऑफिस पहुंचे गणेश गोदियाल

देहरादून(अरुण शर्मा)।- सोमवार काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करने पहुंचे। जंहा उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों पर पोस्टल वालेट मतपत्रों की दुरुपयोग का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं अशक्तजनों की सुविधा हेतु मतपत्रों की छपाई कर ऐसे मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।

साथ ही जो शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये गये थे उन्हें भी डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गई है।

परन्तु पौडी गढ़वाल सहित कई अन्य जनपदों से यह सूचना आई है कि दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं अशक्तजनों हेतु छपवाये गये मतपत्र उन मतदाताओं तक न पहुंचकर इन मत पत्रों का दुरूपयोग भाजपा के पक्ष में किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी पौडी गढ़वाल से उनके द्वारा स्वयं कई बार वार्ता करने के उपरान्त भी कोई समाधान प्राप्त नहीं हो पाया।

About The Author