Dhami Government distribute portfolio it’s ministers
देहरादून- cm dhami ने अपने मंत्रियों को portfolio बांट दिए है। Portfolio के बंटवारे में कई पुराने मंत्रियों के पावर को कम किया गया है जबकि कुछ नए पावर हाउस बन कर उभरे है।
सीएम धामी के बाद प्रेमचंद अग्रवाल सरकार में दूसरे ताकतवर मंत्री नजर आरहे है।
वही सतपाल महाराज की पोजिशन गत सरकार की तरह ही नजर आ रही है।
धन सिंह रावत ओर सुबोध उनियाल के कद को भी इस सरकार में कम किया गया है।
नए मंत्रियों में युवा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को मिले मंत्रालय से उनकी स्थिति सरकार में सामान्य ही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों को बांटे विभाग।
सीएम ने अपने पास आबकारी, सूचना,ऊर्जा, गृह सहित 23 विभाग
प्रेमचंद अग्रवाल को संसदीय कार्य मंत्री एवं शहरी विकास मंत्रालय सहित कुल 6 विभाग मिले
सतपाल महाराज को पर्यटन,सिंचाई,पंचायती राज सहित 10 विभाग दिए गए
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को कृषि और ग्राम विकास सहित 9 विभाग मिले
धन सिंह रावत को उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सहित 6 विभाग
सुबोध उनियाल को वन तकनीकी शिक्षा सहिज 4 विभाग
रेखा आर्य को महिला शसक्तीकरण,खेल सहित 4 विभाग दिए गए
चंदन रामदास को समाज कल्याण, परिवहन सहित 6 विभाग मिले
सौरभ बहुगुणा को प्रोटोकोल, मत्स्य पशुपालन सहित 6 विभाग दिए गए
More Stories
NCB Haridwar Raid – अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही में 100 करोड़ का माल बरामद
हरिद्वार में अब मेडिकल स्टोर पर पकड़ी गई नारकोटिक्स की दवा
Holi में विजिलेंस टीम रखेंगी कड़ी नजर, जिले में बनाए गए नोडल अधिकारी