कई मायनों में अहम है सीएम धामी का यह दिल्ली दौर
देहरादून(अरुण शर्मा)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर है।
अपने इस दिल्ली दौरे पर धामी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।
माना यह जा रहा है कि शामी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात कर अपने चुनावी रिपोर्ट भी सौंप सकते है।
दरअसल चुनावी परिणाम के मौजूदा सिनेरियो में सरकार बनाने की संभावनाओं को तलाश की जा रही है।
इन सभी संभावनाओं को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी दिल्ली तलब किया गया था।
यही नही प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी दिल्ली दरबार मे हजारी लगा चुके है।
ऐसे में मुख्यमंत्री धामी का यह दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
हालांकि धामी दिल्ली में शीर्ष नेताओं से मिलने के साथ साथ यूक्रेन से उत्तराखंड के छात्रों की वापसी की व्यवस्थाओं को भी जानेंगे।
यूक्रेन से अब तक उत्तराखंड के करीब 30छात्र लौट चुके हैं, 28 छात्र दिल्ली एयरपोर्ट के जरिए देश लौटे,
जिन्हें उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया,
वहीं कुछ छात्र मुंबई एयरपोर्ट के जरिए भी लौटे हैं, इससे पहले मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया
और विदेश से लौटे स्टूडेंट्स से बात भी की, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी स्टूडेंट्स को सकुशल घर पहुंचाने के निर्देश भी दिए
More Stories
IPS Lokeshwar Singh अब UN के इस संगठन में देंगे अपनी सेवाएं
Cough Syrup – राजस्थान-मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, एडवाइजरी लागू
CM Dhami – युवाओं के बीच पहुंचकर सीबीआई जांच की घोषणा