प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी पेयजल आपूर्ति एवं सीवर समस्याओं के निराकरण के संबंध में अपने विधानसभा कक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कैबिनेट मंत्री ने मसूरी पेयजल योजना, सीवर के निर्माण कार्याे की समीक्षा तथा बढती गर्मी के मध्यनजर रखते हुए पेयजल की सूचारू आपूर्ति के सम्बन्ध में जल निगम तथा जल संस्थान के अधिकारियों से चर्चा की।
मंत्री द्वारा मसूरी पेयजल योजना के तहत माल रोड का कार्य रात्रि में कराये जाने एव एवं कार्य हेतु पानी बन्द करने हेतु प्रेस विज्ञप्ति दिये जाने तथा पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये।
सम्बधित विभागीय अधिकारियों द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि मसूरी सीवर के टेण्डर प्रक्रिया गतिमान है। जल जीवन मिशन के तहत 17 में से 16 कार्य पूर्ण हो चुके है।
पुरूकुल चन्द्रोरी योजना के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। घटटीकाट में पेयजल की समस्या को देखते हुए टयूबवैल योजना का कार्य पूर्ण किया जाय।
दून विहार, नीलकण्ठ विहार पथरियापीर, गढी डाकरा, धोरण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति तथा सीवरेज समस्याओं के निराकरण के संबंध में चर्चा की।
अमृत योजना के तहत खुदाई कनेक्शन पूर्ण होने पर तत्काल सड़क ठीक किये जाने के निर्देश दिये गये।
बुरांसखण्डा पेयजल योजना को तत्काल प्रारम्भ किये जाने, गढीकैण्ट ओवर हैण्ड टैंक का कार्य अप्रैल माह तक पूर्ण किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन कि अन्तर्गत सम्पूर्ण कार्य 03 महिने में पूरे कर लिये जाय।
More Stories
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट
Viral Video -उत्तराखंड में फिर सामने आया थूक कांड का एक और वीडियो