March 31, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Annual election of Press Club Haridwar dipak Mishra become secretary

दीपक मिश्रा प्रेस क्लब के निर्विरोध महामंत्री, अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर

  1. हरिद्वार। पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था प्रेस क्लब हरिद्वार के वार्षिक चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार दीपक मिश्रा निर्विरोध महामंत्री चुने गए हैं।

आपको बता दें कि प्रेस क्लब महामंत्री पद पर दीपक मिश्रा और नवीन चौहान उम्मीदवार थे।

Annual election of Press Club Haridwar dipak Mishra become secretary जिसमें नवीन चौहान ने अपना नामांकन पत्र वापस कर लिया।

इसके बाद दीपक मिश्रा प्रेस क्लब के निर्विरोध महामंत्री चुने गए हैं।

इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य पर विकास चौहान श्रवण झा और आनंद गोस्वामी ने अपना नामांकन पत्र वापस लेकर कार्यकारणी सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हो गई है।

 

About The Author