January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Annual bhandara will be organized on girivar math Dham

बाबा का आशीर्वाद पाने को चले आइए गिरिवर नाथ धाम

राजस्थान – बाबा गिरवर नाथ धाम में आप भी अगर प्रसाद और आशीर्वाद पाने की इच्छा रखते हैं तो 23 मई को चले आइए बाबा के द्वार

बाबा गिरवर नाथ धाम में 23 मई दिन मंगलवार को विशाल भण्डारा का आयोजन किया जायेगा

खास खबर मणिपुर से लौटने के बाद छात्रों ने सीएम धामी को कहा थैंक यू

प्रत्येक वर्ष मई माह में होने वाले विशाल भंडारे का अनुयायियों को विशेष इन्तजार रहता है

देश विदेश से सेकड़ो लोगों के साथ हजारों भक्त गण मन्दिर परिसर में प्रसाद ग्रहण करते है

यह भी पढ़ें गिरवर नाथ जनकल्याण का एक लक्ष्य मानव सेवा परम परम सेवा

यू तो हर साल मन्दिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी, बरसाने की होली श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव नवरात्र शिवरात्रि व अन्य सभी पर्व पर भंडारे का आयोजन किया जाता हैं

लेकिन मई में होने वाले भंडारे मैं देश विदेश से भक्त कई दिन पहले ही जुटने लग जाते हैं

मई में होने वाले भण्डारा की सुरुवात बाबा गिरवर नाथ महाराज ने 40 वर्ष से भी अधिक पहले किया था

उनके बाद बाबा पृथ्वीराज शर्मा व अब परम पूज्य बाबा नन्दलाल शर्मा पीढ़ियो से चले आ रहे भंडारे का आयोजन हर वर्ष की तरह करते आ रहे हैं

मन्दिर परिसर में प्रत्येक मंगलवार को भक्तगण महाराज श्री का आशीर्वाद लेने के लिए दूर दूर से लोगों का जमावड़ा लगा रहता है

बाबा नन्दलाल भी अपने भक्तों के कल्याण के लिए भगवान शिव से प्रार्थना करते हैं

भंडारे को लेकर सेवकों मैं भी काफी उत्साह रहता है सेकड़ो भक्त निस्वार्थ भाव से मन्दिर परिसर में तन मन धन से सेवा में लगे रहते हैं

About The Author