देहरादून- उत्तराखंड में कक्षा 1 से लेकर 9 तक के स्कूल खोले जाने के आदेश जारी कर दिए गए है।
उत्तराखंड में अभी तक कोरोना की स्थिति को देखते हुए 10 और 12 कि क्लास ही खोलने के आदेश थे।
अब सोमवार यानी 7 फरवरी से सभी स्कूलों को कजोलने के आदेश जारी कर दिए है। जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों अभी भी बंद रखने को कहा गया है।
मुख्यसचिव की ओर से जारी आदेश में बकी निर्देशो को यथावत रखा गया है।
More Stories
फर्जी वोटिंग का विरोध- भाजपा विधायक को बजी झेलनी पड़ी फजियत
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट