हरिद्वार। पूर्व भाजपा विधायक और लंढौरा रियासत के राजा कुंवर प्रणव चैंपियन के पक्ष में वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने डीजीपी को पत्र लिखकर चैंपियन के खिलाफ किए जा रहे षडयंत्र के खुलासे के लिए एसआईटी के गठन की मांग की है।
उन्होंने पत्र में राजा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के लिए जेड श्रेणी की सिक्योरिटी की मांग की है।
ख़ास खबर हर की पौड़ी पर स्थापना दिवस में जलाए गए दीपक में आ रही घोटाले की बू
बता दे कि कुछ दिन पूर्व उनकी गाड़ी में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा टक्कर मार दी गई थी।
जिसके बाद चैंपियन के करीबी अरुण भदौरिया ने डीजीपी से पत्र लिख कर यह मांग की है।
आइए देखते है भदौरिया ने डीजीपी को भेजे गए पत्र में क्या मांग की है।
हरिद्वार जनपद के लंढौरा रियासत के राजा कुंवर प्रणवसिंह चैंपियन जो लगातार चार बार विधायक खानपुर क्षेत्र व लक्सर क्षेत्र से रहे हैं इनके पिताजी कुंवर नरेंद्र सिंह भी सन 1985 में विधायक रहे हैं उनके दादाजी राजा बलवंत सिंह भी विधायक विधान परिषद रहे हैं कोरोना कल में आम पीड़ितों की काफी मदद की है और हमेशा राजा कुंवर प्रणव सिंह गरीब कन्याओं की शादी कराते रहे हैं और एशियाई हैवीवेट चैंपियन है और जब से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन विधायक बनते रहे हैं तो गलत और माफिया किस्म के लोग इनका विरोध सामने आकर नहीं बल्कि षड्यंत्र के तहत और धोखे से हमेशा करने में लगे रहते हैं हाल में ही राजा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जो अपनी गाड़ी से अपने दो गनर व दो प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ गाड़ी में जा रहे थे तो कुछ माफिया किस्म के लोगों के षड्यंत्र के तहत उनकी गाड़ी में टक्कर मार कर हत्या करने व करने की साजिश की गई जिसमें राजा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने साथियों सहित बाल बाल बचे इस संबंध में हरिद्वार के एडवोकेट अरुण भदोरिया और चेतन भदोरिया के द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड देहरादून को पत्र लिखकर राजा कुवर प्रणव सिंह चैंपियन के विरोधियों द्वारा की जा रही ही साजिशें की गहराई से जांच कराए जाने के लिए पत्र भेज कर मांग की है जिसमें कि उनकी हत्या करने के पीछे कौन-कौन लोग हैं, वह राजा प्रणव सिंह सिंह चैंपियन के विरोधी व माफिया किस्म के लोग जिनमें से हाल में ही राजा साहब द्वारा खनन के संबंध में ओवरलोडिंग करना व क्षेत्र के लोगों को आर्थिक व शारीरिक नुकसान पहुंचा जाने की बाबत वीडियो वायरल हुआ था तो उन खनन माफिया की भी पूर्ण रूप से जांच कराई जाने के लिए प्रार्थना पत्र भेजा गया है साथ ही कोई भी नुकसान राजवंश के परिवार को न पहुंचे इस संबंध में राजा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के लिए जेड श्रेणी की सिक्योरिटी की मांग अपने प्रार्थना पत्र में अरुण भदोरिया एडवोकेट द्वारा की गई है साथ ही विरोधियों एवं माफिया के विरुद्ध जांच करने के लिए एक sit का गठन स्वीकृति शीघ्र कराए जाने की मांग की है ताकि षड्यंत्र के तहत हत्या कराई जाने वालों की खुलासा हो और इस संबंध में एसएसपी हरिद्वार के माध्यम से तत्काल कार्रवाई कराई जाने की मांग पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड से की गई है उल्लेखनीय है कि राजा कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन जो की राजवंश से हैं और लगातार चार बार विधायक रहे हैं और उनके विधायक काल में उन पर कोई भी गबन का या किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगा है लेकिन उनकी बढ़ती लोकप्रिय को देख कुछ माफिया किस्म के लोग षड्यंत्र के तहत कुछ अनर्थ करने की साजिश में है जिससे हरिद्वार के एडवोकेट अरुण भदोरिया ने पुलिस महानिदेशक पत्र भेजकर इस संबंध में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है ।
More Stories
Viral video- पहाड़ी गाने सुन अपने को नहीं रोक पाए महेन्द्र सिंह धोनी, पत्नी ने दिया साथ
ODF घोषित हो चुका है उत्तराखंड फिर भी खुले में शौच को मजबूर महिलाएं
उत्तराखंड में National Games की तारीख पर लगी मुहर, 28 जनवरी से शुरू होंगे खेल