उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की कुल 70 सीटों के लिए 750 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
उत्तराखंड में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी हैं। जिसके बाद राजनीतिक दलों ने प्रचार को लेकर कमर कस ली हैं। 31 जनवरी तक नाम वापसी की जाएगी इस दौरान अपने जो रुठे है और चुनाव मैदान में दम भर रहे है उन्हे मनाने की कोशिशें भी तेज हो जायेगी। फिलहाल 31 के बाद ही साफ हो पायेगा कितने प्रत्याशी मैदान में होगें।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों की मानें तो इस समय जो नामांकन किये गये हैं। उनमें हरिद्वार जिले में 129, पौड़ी में 57, उत्तरकाशी जिले में 27, टिहरी जिले में कुल 43 नामांकन हुए। चमोली जिले में 34 और रुद्रप्रयाग जिले में 27 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में 74, यूएस नगर में 106, चंपावत जिले में 15, पिथौरागढ़ में 24, अल्मोड़ा में 55 और बागेश्वर में 20 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।
नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद अब नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। स्क्रूटनी के बाद नाम वापसी के लिए 31 जनवरी तक का समय रहेगा।
More Stories
Kedarnath Dham में दिख रहा श्रद्धालुओं का उत्साह, आंकड़ा 4 लाख के पार
Chandi Devi Mandir के नए महंत की हुई ताजपोशी
Packaged Drinking Water को लेकर FDA Uttrakhand ने जारी किए नए आदेश