January 12, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Uttrakhand congress appointed sushil rathi for Haridwar Rudkee nagar nigam

Uttrakhand Congress ने सुशील राठी को दी बड़ी जिम्मेदारी

Dehradun। उत्तराखंड में चल रहे निकाय चुनाव के लिए काँग्रेस ने उत्तराखंड असंगठित कामगार व कर्मचारी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सुशील राठी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़े- हरिद्वार में भाजपा निशंक – त्रिवेंद्र गुट में बंटी, जानिए वजह

उन्हें पार्टी ने हरिद्वार ओर रुड़की नगर निगम में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी है।

Uttrakhand congress appointed sushil rathi for Haridwar Rudkee nagar nigamकाँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा द्वारा जारी आदेश में उन्हें दोनों नगर निगम में जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर नगर-निगम के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार अभियानमें तेजी लाने को कहा गया है।

सुशील राठी ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व उत्तराखंड के पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित तमाम बड़े नेताओं का हार्दिक आभार जताते हुए इस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करने का आश्वासन दिया है।

बता दे कि सुशील राठी की सक्रियता निष्ठा एवं संगठनात्मक रुची तथा लम्बे अनुभव को मद्देनजर रखते हुए नगर-निगम हरिद्वार एवं नगर-निगम रूड़की के महापौर प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

About The Author