Haridwar Nikay Chunav
हरिद्वार। उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में एक ओर जंहा सभी दल अपनी जोर आजमाइश में जुटे हुए है तो वही इस चुनाव में पार्टीयों की आपसी गुटबाजी भी खुलकर सामने आ रही है।
हरिद्वार जिले की बात की जाय तो यहाँ भाजपा दो पूर्व मुख्यमंत्रीयों के बीच बटी हुई दिखाई दे रही है।
जिला पूरी तरह से त्रिवेंद्र और रमेश पोखरियाल निशंक के बीच बंटा हुआ दिखाई दे रहा है।
प्रत्याशियों के चुनावी पोस्टर से कंही निशंक गायब है तो कंही त्रिवेंद्र सिंह रावत से उम्मीदवार परहेज करते नजर आ रहे है।
हरिद्वार शहर की बात करें तो हरिद्वार नगर निगम और शिवालिक नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी के पोस्टर से निशंक पूरी तरह से गायब है।
अमूमन यही हाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी नजर आ आ रहा है जंहा BJP के उम्मीदवार मौजूद सांसद से दूरी बनाए हुए है।
भगवानपुर नगर पंचायत से भाजपा के उम्मीदवार रचित अग्रवाल के चुनावी पोस्टर में निशंक नजर आ रहे है। जबकि त्रिवेंद्र को पोस्टर में जगह नही दी गई।
यह भी पढ़े – भाजपा प्रत्याशी के चुनावी पोस्टर से क्यों दूर है पति और बेटा?
रचित के कुछ पोस्टर में त्रिवेंद्र सिंह रावत को बहुत कम स्पेस दिया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र में अमूमन यही तस्वीर नजर आ रही है जंहा कई प्रत्याशियों ने त्रिवेंद्र की जगह निशंक को तरजीह देते हुए उन्हें पोस्टर में मुख्य जगह दी है।
More Stories
Cm Dhami का बड़ा ऐलान कांवड़ में नाम और पहचान जरूरी
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
भाजपा को मिल गया अपना नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव से पहले हुआ तय