Harish Rawat पर उनके करीबी रणजीत रावत का गंभीर आरोप
देहरादून। उत्तराखंड में चुनावी हार से बौखलाई कांग्रेस के अंदर आग आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है एक जमाने में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खास रहे रंजीत रावत ने उनपर निशाना साधा है।
देखे वीडियो में क्या कह रहे रणजीत रावत
https://youtu.be/qGvb9KVo_rc
उत्तराखंड में हरीश रावत के करीबी रहे रणजीत रावत ने हार के बाद उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
रंजीत रावत ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कांग्रेस के नए कार्यकर्ताओं को अफीम चटा कर मोह पास पर ले लेते हैं।
उन्होंने हरीश रावत पर मासूमियत से झूठ बोलने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि उनका नशा खुद 35 साल बाद टूटा है।
रणजीत रावत ने हरीश रावत की मनोदशा पर भी सवाल खड़े किए है।
यही नहीं रणजीत रावत ने हरीश रावत पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हरीश रावत ने चुनाव में पैसे लेकर टिकट काटने का काम किया है।
अब जिन लोगों को टिकट नहीं से चुनाव लड़ा जबकि शर्ट में कई विकास कार्य मैंने किए थे।
More Stories
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
धर्म संसद हुई रद्द अब यति करेंगे पैदल यात्रा
धर्म संसद के आयोजन पर संकट के बादल, प्रशासन की दो टूक न