उत्तराखंड में इस समय होली के माहौल में सभी सराबोर हैं।
लेकिन नई सरकार के मुखिया का ऐलान ना होने के चलते भाजपा के नेताओं की होली का एक रंग शायद कम है।
हो भी क्यों ना प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भी अभी तक सीएम के चेहरे का ऐलान नहीं हो पाया है।
सीएम रेस में सबसे आगे चल रहे पुष्कर सिंह धामी कि दिल्ली से खटीमा खटीमा से देहरादून की दौड़ लगातार जारी है।
दिल्ली से खटीमा और फिर देहरादून लौटकर कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की।
नए सीएम की खोज के बीच धामी और निशंक की है मुलाकात कई महीनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
हलांकि धामी और निशंक ने इस मुलाकात को Holi की शिस्टाचार मुलाकात बताया।
*इसी बीच दूसरी तरफ शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ तेज हो गई है।*
नई सरकार के सीएम का शपथ ग्रहण भव्य और दिव्य होगा।
इसके लिए प्रदेश प्रभारी ने संगठन के पदाधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए।
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने वर्चुअल बैठक मे प्रदेश पदाधिकारियों और व्यवस्थाओं से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की।
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि समारोह मे समाज के सभी वर्गों की भागेदारी की जानी चाहिए।
समाज मे प्रतिष्ठित विभिन्न क्षेत्रों मे समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करने वाले लोगो के बीच यह शपथ हो।
जिसका प्रदेश साक्षी बने इसके लिए पूरी तैयारी की जाय।
इसमें मातृ शक्ति, बुद्धिजीवी और जन सरोकारो से जुड़े सभी वर्ग सम्मिलित हो।
More Stories
Assembly Election 2027 भाजपा ने खुद लिखी बदलाव की कहानी- राजीव
Uttrakhand Assembly – राज्य के 6 राजनीतिक दलों की मान्यता समाप्त, 11 को नोटिस
Uttarkashi Apada – धराली के लिए सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं