January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Harish Rawat comments on those Congress leader who joined BJP

करीबियों के पलायन पर हरीश रावत ने उनके लिए की दुआ

Harish Rawat comments on those Congress leader who joined BJP

हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के महासमर में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसी नेताओं पर हरीश रावत ने तंज किया है।

खास खबर – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा दो दिन में बदलेंगे चुनावी हवा

“हरदा ने शायराना अंदाज में तंज किया की कुछ तो मजबूरियां रही होंगी यूं ही नहीं कोई बेवफा होता”

रावत ने उन लोगों पर कटाक्ष करते हुए कहा की जिन लोगों ने कांग्रेस में रहकर मान सम्मान और संपदा अर्जित की है वे भाजपा में जाकर इससे अधिक संपदा अर्जित करे यही कामना है।

सुने क्या बोले हरदा

 

बता दें कि बुधवार को हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले करीब एक दर्जन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

विरेंद्र रावत को आगे कर हरीश रावत प्रचार और चुनावी मैनेजमेंट पर डटे हुए, ऋषिकेश में जनसंपर्क के दौरान हरीश रावत ने पुराने साथियों पर तंज कसा जो बीजेपी में शामिल हो रहे है।

About The Author