Harish Rawat comments on those Congress leader who joined BJP
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के महासमर में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसी नेताओं पर हरीश रावत ने तंज किया है।
खास खबर – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा दो दिन में बदलेंगे चुनावी हवा
“हरदा ने शायराना अंदाज में तंज किया की कुछ तो मजबूरियां रही होंगी यूं ही नहीं कोई बेवफा होता”
रावत ने उन लोगों पर कटाक्ष करते हुए कहा की जिन लोगों ने कांग्रेस में रहकर मान सम्मान और संपदा अर्जित की है वे भाजपा में जाकर इससे अधिक संपदा अर्जित करे यही कामना है।
सुने क्या बोले हरदा
बता दें कि बुधवार को हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले करीब एक दर्जन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
विरेंद्र रावत को आगे कर हरीश रावत प्रचार और चुनावी मैनेजमेंट पर डटे हुए, ऋषिकेश में जनसंपर्क के दौरान हरीश रावत ने पुराने साथियों पर तंज कसा जो बीजेपी में शामिल हो रहे है।
More Stories
पंजाबी महासभा का बड़ा ऐलान काँग्रेस को वोट देने की अपील
Viral Video – वीडियो के बाद वार्ड 19 का मुकाबला हुआ रोमांचक
वार्ड 25 में दिख रहा अलग माहौल, मतदाता पूछ रहा प्रत्याशी से सवाल