सीएम धामी ने जिला पंचायत के लिए पहली किस्त मंजूर की
पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुसार वित्त विभाग द्वारा सभी जिला पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम त्रैमासिक तथा क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायतों को प्रथम संकल्प अधिकार कुल 266 करोड़ 5 लाख, 25 हजार की वोट प्राप्त की है,
इसके साथ ही शहरी स्थानीय निकाय (छावनी बोर्ड समेत) के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के तहत गैर-संरक्षित अनुदान के लिए पहली किश्त की दर 65.10 करोड़ की रेटिंग,
वित्तीय वर्ष 2023-24 की सभी शहरी स्थानीय आंखों को प्रथम त्रैमासिक किस्त का दावा 245 करोड़ 76 लाख की
ओसीटीआरएन के साथ ही 3 गैर निर्वाचित निकाय बद्रीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री को प्रथम संकल्प किस्त के लिए 03 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
More Stories
Trivendra Singh Rawat हरिद्वार ऋषिकेश के बनेगा 25 किलोमीटर लंबा बाईपास
Haridwar stampede – चंडी देवी का पैदल रास्ता होगा वन वे!
मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर में होगी व्यवस्थाओं को लेकरअहम बैठक