December 3, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

गाय से बात कर लेते है भाजपा के नेता, यकीन नही है तो देखें वीडियो

BJP replied congress’s protest with new style in Haridwar

Haridwar। पिछले दिनों हरिद्वार के माधोपुर गॉव में पुलिस की दबिश के दौरान बचकर भागते हुए युवक की तालाब में डूबकर हुई मौत के मामले में कांग्रेस के विरोध के खिलाफ भाजपा ने भी अपनी कमर कस ली है।

कांग्रेस के विरोध का जवाब देने के लिए भाजपा नेताओं ने नया तरीका निकाला।

जिसमे भाजपा नेताओं ने गौ पूजन के साथ साथ गाय से बात कर उसका दर्द जाना यही नहीं नेता जी ने गाय से बात कर उनका दर्द जानकर पत्रकारों को भी इसकी जानकारी दी।

देखिए भाजपा नेताओं की काबिलियत दिखाता वीडियो

मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने गौ पूजन कर गाय से बात कर अनूठे तरीके से कांग्रेस के विरोध का जवाब दिया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने वोट की राजनीति के BJP replied congress's protest with new style in Haridwar लिए कांग्रेस गौ हत्या करने वालो का समर्थक ओर संरक्षण कर रही है।

पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को आड़े हाथों लेते हुए उनपर तुस्टीकरण ओर वोट बैंक की खातिर उत्तराखंड में हिन्दू मुस्लिम दंगे उकसाने का आरोप लगाया है।

खनन बाबा पर स्वामी का पलटवार

पत्रकार वार्ता में सवालों का जवाब देते हुए स्वामी ने हरीश रावत की सोशल मीडिया पर खनन बाबा के नाम का जिक्र करते हुए लिखी गई पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि वे हरीश रावत को राजनेता नहीं मानते है वे केवल उनका सम्मान बुजुर्ग होने के नाते करते है।

स्वामी ने कहा कि उनके ऊपर अगर कोई यह सिद्ध कर दे की उनका किसी खनन के पट्टे से संबंध है या किसी स्टोन क्रेशर से उनका कोई जुड़ाव है तो उसे समय राजनीति छोड़ देंगे।

About The Author