Bjp leader Harjeet Singh meat Union State Minister Ajay Tamta in Delhi
हरिद्वार। बहादराबाद के Toll Plaza को लेकर भाजपा नेता हरजीत सिंह ने आवाज उठाई है।
टोल पर आए दिन होने वाली मारपीट की घटनाओं का जिक्र करते हुए भाजपा नेता इसकी शिकायत दिल्ली लेकर पहुँचे।
खास खबर – मदमस्त आबकारी विभाग की नींद खोली सीएम धामी ने, 100 ठेकों पर छापेमारी
दिल्ली में भारत सरकार वह राज्य सड़क परिवहन एवं राजमार्गं मंत्री अजय टम्टा से मुलाक़ात कर उन्होंने विज्ञापन सोपा।
हरजीत ने मंत्री को दिए अपने ज्ञापन में कहा कि बहादराबाद टोल पर लोकल लोगो से भी पैसे वसूले जा रहे है जिसके कारण वहाँ पर आय दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता है।
उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा से अनुरोध किया कि इस टोल को यहाँ से हटा कर किसी दूसरी जंगह जाना चाहिए।
जिससे लोकल लोगो को आवागमन में परेशानीं ना हो क्योंकि यह टोल शहर के बीच आ गया है इसलिए इसे यहाँ से हटाना ज़रूरी है।
हरजीत ने अपने ज्ञापन में कहा कि पूरे देश में 60 किमीं के दायरे में एक टोल से दूसरा टोल नहीं हो सकता।
ज्ञापन में कहा गया है कि हरिद्वार ज़िले के अंदर बहादराबाद में एक टोल चल रहा है और वह अवेध रूप से वसूलीं कर रहा है।
More Stories
हरिद्वार में मजार गिरने के बाद सामने आया संत केनक्शन
महाराष्ट्र चुनाव में हरिद्वार के युवा चेहरे को मिली बड़ी जिम्मेदारी
मदन कौशिक अपनी विधासभा की इन कॉलोनी के लिए लाए करोड़ों