Haridwar। Har Ki Paudi Corridor के लिए की गई व्यापारियों की जनसभा में भाजपा नेताओं को खासी किरकिरी झेलनी पड़ी।
हरिद्वार के व्यापारियों ने कॉरिडोर के विरोध के लिए सूरजमल धर्मशाला में बड़ी संख्या में इक्कठा हुए।
यह भी पढ़े – मिलिए गाय से बात करने वाले भाजपा नेताओं से
विरोध के लिए तैयार मंच में भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए।
भाजपा के पूर्व विधायक सहित कई बड़े भाजपा नेताओं को व्यापारियों का विरोध इस जनसभा में झेलना पड़ा।
व्यापारियों की यह जनसभा उस समय राजनीति का अखाड़ा बनने लगी जब शुरुवाती दौर में मंच से बोलने के लिए भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता आये।
उनके आते ही व्यापारियों के बीच विरोध शुरू हो गया और वहाँ हंगामा खड़ा हो गया।
व्यपारियों में विरोध शुरू हो गया, व्यापारियों के बीच से आवाज आने लगी “यह कोई मेयर का चुनाव नही है”।
व्यापारियों के बीच अपनी फजियत के बाद पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल ने गुप्ता का बचाव किया जिसके बाद वे अपनी बात पूरी कर पाए।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार और वे व्यापारियों के साथ खड़े है और किसी भी तरह का गलत नही होने देंगे।
भाजपा नेताओं का विरोध मदन कौशिक के ऑडियो संदेश में भी देखने को मिला।
भले ही इस जनसभा में नही पहुंच पाए थे। उन्होंने अपने ऑडियो संदेश के माध्यम से अपनी बात व्यापारियों के बीच रखी।
अभी शहर विधायक का ऑडियो संदेश पूरा भी नही हो पाया था कि उसे बंद कर दिया ओर व्यापारी मंच का राजनीति करण से नाराज दिखाई दिए।
उन्होंने मंच का राजनीतिकरण करने का विरोध करते हुए हंगामा किया।
जनसभा में भाजपा नेताओं का विरोध खुले तौर पर ही नही वैचारिक तौर पर भाषण में भी देखी गई।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने जब कॉरिडोर को लेकर होने वाले काम को उनकी लाश कर ऊपर से होकर जाने की बात कही तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने अपने भाषण में जान देने वालो की बात कहने वालों की बात पर विश्वास न करने की बात कह डाली।
व्यापारियों के इस जनसभा में एक दूसरे पर छींटाकशी का दौर यही नही रुका।
मुरली मनोहर के कॉरिडोर को लेकर बनारस, आयोध्या की बात कही गई तो भाजपा के नेता अनिरुद्ध भाटी ने अपने भाषण में इसका जवाब देते हुए बनारस ओर अयोध्या की बात न करने की बात करते हुए केवल हरिद्वार की बात करने की बात कह हंगामेदार बैठक में तड़का लगाने का काम किया।
More Stories
Uttarakhand Congress प्रभारी कुमारी शैलजा ने की बड़ी कार्यवाही
भाजपा नेता ने बहादराबाद Toll Plaza को लेकर खड़े किए सवाल
देवेन्द्र प्रधान पर पार्टी ने फिर जताया भरोसा, दी बड़ी जिम्मेदारी