देहरादून। उपच नव से पहले बीजेपी की की मुश्किलें बढ़ गई है।
हाल ही में भाजपा में शामिल हुए राजेंद्र भंडारी के भाई ने बगावत कर दी है।
अपनी दावेदारी की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्होंने बद्रीनाथ से निर्दलीय चुनाव लडने का ऐलान कर दिया है।
ख़ास खबर – निरंजनी अखाड़े ने आचार्य महामंडलेश्वर के फैसले पर बैठाई जांच
जिसके बाद बद्रीनाथ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी की मुश्किलें बढ़ सकती है।
बीरेन्द्र भण्डारी ने कहा , बीजेपी की मैं कई वर्षों से सेवा करते आ रहा था
मगर पार्टी ने बद्रीनाथ उपचुनाव में मेरी दावेदारी को नही दी तवज्जों, लिहाजा बद्रीनाथ उपचुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके है।
उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ उपचुनाव में कई भाजपा कार्यकर्ता उनका साथ देंगे। उन्होंने बीजेपी को कई दिग्गज नेताओ का पार्टी को बाय बाय करने का भी दावा किया।
आपको बता दे कि 10 जुलाई को मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव का मतदान होना है।


More Stories
Cm Dhami उत्तराखंड में 405 रुपए होगा गन्ने का समर्थन मूल्य
अलविदा फील्ड मार्शल – राजकीय सम्मान और जनसैलाब के बीच अंतिम विदाई
Diwakar Bhatt – राज्य आंदोलन में हार न मानने वाला बीमारी से हारा