बागेश्वर। उत्तराखंड में एक और थूक कांड सामने आ रहा है। बागेश्वर में चल रहे उत्तरायणी मेले के दौरान इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल ही रह है।
यह भी पढ़े – क्या अपना ही वार्ड हार जाएंगे मदन कौशिक, बौखलाहट ऐसा ही कर रही इशारा
मसूरी कांड के बाद उत्तरायणी मेले क़े दौरान आई थूक कांड की तस्वीरों पर हिन्दू संघटन में आक्रोश है।
देखें थूक कांड की वायरल वीडियो
वीडियो सामने आने के बाद आई हिंदू जागरण मंच क़े कार्यकर्त्ताओं का बागेश्वर कोतवाली में जमकर हंगामा किया।
हंगामे के बाद आनन फानन में पुलिस ने आरोपी को दुकान से पकड़ा और तत्काल उसकी दुकान बंद करवाई।
जिसके बाद हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ।
Breaking Point इस वीडियो की सत्यता को प्रमाणित नही करता है।
More Stories
पहाड़ियों पर मंत्री की टिपण्णी पर सदन में बवाल, विधायक ने फाड़े पर्चे
NCB Raid- इस कंपनी के तार जुड़े है विदेशों तक!
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारी को लेकर निशंक का बड़ा बयान