October 16, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Viral Video-man demand extra money for chardham ragistration in Haridwar

Viral Video- चौहान साहब 700 रुपए करा रहे चारधाम रजिस्ट्रेशन

हरिद्वार। चारधाम यात्रा में पंजीकरण में दलाल किस तरफ से सक्रिय है इसकी एक बानगी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़े हर की पौड़ी कॉरिडोर पर संतों की चार गुना मुवावजे की मांग

वायरल हो रहे इस वीडियो में विकास चौहान नाम का व्यक्ति यात्रा पंजीकरण कराने की बात कहते हुए 700 रुपए ऊपर से लेने की बात कर रहा है।

देखें वायरल वीडियो

हालंकि चार धाम यात्रा से सम्बन्धित वायरल हो रही वीडियो का जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया।

पुलिस विभाग (एसओजी) को इस संबंध में सख्त निर्देश देते हुए कड़ी करवाही के आदेश दिए है।

Viral Video-man demand extra money for chardham ragistration in Haridwar वायरल वीडियो में व्यक्ति अपने आप को बहादराबाद का बता रहा है और रजिस्ट्रेशन के लिए बिना लाइन में लगे करने की बात कर रहा है।

इस वीडियो में वह व्यक्ति पंजीकरण काउंटर पर किसी सरदार जी के भी शामिल होने की बात कर रहा है।

बहरहाल किसी आश्रम में बनाई गई इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हमारा न्यूज पोर्टल नही करता है।

हमारा उद्देश्य सभी को जागरूक करना है और इस तरह के दलालों को उजागर करना है।

 

About The Author