Uttrakhand STF – बड़े ब्रांड की नकली दवा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
यह गैंग नकली दवा बनाकर उसे अलग अलग राज्यों में सप्लाई करते थे।
Uttrakhand STF की कड़ी मेहनत के बाद इस पूरे मामले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफल रही।
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ को आज एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जहां एक प्रतिष्ठित दवाई कंपनियों के ब्रांड बनाने वाले दवाइयों के सरगना को गिरफ्तार करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है।
यह भी पढ़े – ये दवा कंपनी तो असली है लेकिन विभाग के मानकों पर हो रही फेल
यह गैंग अपनी दवा की बिक्री के लिए social media के माध्यम से नकली/फर्जी दवाइयों की बिक्री करते थे।
नकली दवाइयों के विक्रय के विरुद्ध गिरोह के खिलाफ कार्यवाही करने और रोकथाम व धरपकड के लिए पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने Uttrakhand STF को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे। जिसके एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने नकली दवाईयों का बनाने वालों की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने का मन बनाया।
एसटीएफ 1 अभियुक्त संतोष कुमार को थाना सेलाकुई देहरादून क्षेत्र से पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
मामले में एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बड़े ब्रांड की दवाई कम्पनियों (ग्लेनमार्क तेल्मा आम, तेल्मा 40, जीरो डोल एसपी आईपी लेबोरेटरीज एलटीडी, गबापिन एनटी इंटास फार्मा लिड., एल्केम हेल्थ साइंस पैन 40-, पैन ल., वॉवरन एसआर 100 डीआर.रेड्डी लैबोरेट्रीज, कोडेक्ट्स टीआर कफ सिरप कैडिला फार्मास्युटिकल्स के रैपर के नकली आउटर बॉक्स, लेबल एंव क्यूआर कोड भारी मात्रा के साथ एक व्यक्ति संतोष कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी संतोष कुमार ने पूछताछ के दौरान बताया था कि यह नकली आउटर बॉक्स, लेबल्ल एंव क्यूआर कोड में अक्षय नाम के कहने पर छापकर उसको ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भिवाक्षी राजस्थान अक्षय के दिये पते पर भेज देता था।
फिलहाल इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारी हो सकती है।
More Stories
Spurious Drugs को लेकर उत्तराखंड में चलेगा ऑपरेशन क्लीन
प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए HRDA ने शुरू की योजना
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी