uttrakhand-govermnent-set-inquiry-officer-in-under-world-don-pp became sant case
देहरादून। अल्मोड़ा जेल में बन्द प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को जेल में महंत पद की दीक्षा दिए जाने के मामले में राज्य सरकार ने जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है।
विशेष सचिव रिद्धिम अग्रवाल ने अपर महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग यशवंत चौहान को जांच अधिकारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें – शाही शब्द को लेकर अखाड़ों में क्यों मचा घमासान, एक मत नही है सभी अखाड़े!
मामले में जेल के अंदर दीक्षा दिए जाने को लेकर जांच एक सप्ताह में पूरा कर शासन को सौंपने के निर्देश दिए है।
जूना अखाड़े की भी जांच शुरु
हरिद्वार अंतरराष्ट्रीय डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को सन्यासी बनाए जाने के मामले को श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े ने अत्यंत गंभीरता से लिया है।
शनिवार को नगीना में जूना अखाड़े की राष्ट्रीय
कार्यकारिणी की बैठक में इस विषय पर गंभीर विचार विमर्श करने के पश्चात इस मामले की जांच अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरि गिरि महाराज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेमगिरी महाराज की अध्यक्षता में सात सदस्य समिति का गठन कर दिया है। इस समिति में राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत केदारपुरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी ,राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी बागेश्वर अल्मोड़ा जूना अखाड़े के श्रीमहंत शंकर गिरी व श्री महंत पुष्कर राजगिरी तथा श्री ।महंत निरंजन गिरी महाराज को मनोनीत किया गया है ।
More Stories
विदेश में साईबर ठगों को हरिद्वार का व्यक्ति देता था फर्जी सिमकार्ड
सावधान – QR code अपडेट करने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी
गर्भपात होने पर नाराज परिजनों ने अस्पताल में कई तोड़फोड़