September 16, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Akhada parishad will work on to convert Shahi Snan as a Rajsi Snan

कुंभ के शाही स्नान से भी हटेगा शाही शब्द, कवायद शुरू

Akhada parishad will work on to convert Shahi Snan as a Rajsi Snan

हरिद्वार। Mahakal ki Shahi Savari (महाकाल की शाही सवारी) से ‘शाही’ शब्द को हटाने की एम पी के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयान के बाद अब कुम्भ मेलों के शाही स्नान से भी शाही शब्द को हटाने की तैयारी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़े -प्रयागराज कुम्भ से पहले बढ़ी श्रीमहन्त रविंद्रपुरी की ताकत

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी ने “शाही” शब्द को कुम्भ के शाही स्नान से भी हटाने के लिए कवायद शुरू कर दी है।

 

Akhada parishad will work on to convert Shahi Snan as a Rajsi Snan
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी जी महाराज

उन्होंने ‘शाही’ शब्द के मुगलकाल से शुरुवात होने की बात करते हुए कहा कि मुगल शासक अकबर के समय से कुम्भ के स्नान में इस शब्द का प्रचलन शुरू हुआ।

उन्होंने कहा कि इससे पहले कुम्भ के स्नान के लिए राजसी स्नान का प्रयोग किया जाता था।

श्रीमहन्त ने बताया कि बहुत जल्द ही सभी अखाड़ो को एकत्र कर प्रयाग राज में एक प्रस्ताव लाया जाएगा जिसमे शाही स्नान के स्थान पर राजसी स्नान के प्रयोग का प्रस्ताव पास किया जाएगा।

Akhada parishad will work on to convert Shahi Snan as a Rajsi Snan
सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मनित करते श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी जी महाराज

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रस्ताव केवल प्रयाग में ही नही अपितु हरिद्वार, उज्जैन ओर नासिक में मेला प्रशासन को दिया जाएगा।

पेशवाई का विकल्प ढूंढने की कवायद

शाही स्नान के स्थान पर राजसी स्नान करने की कवायद तो शुरू हो गई है लेकिन कुम्भ के ही बड़े आयोजन पेशवाई के विकल्प पर भी अखाड़ा परिषद विचार कर रहा है।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने बताया कि Shahi स्नान की तरह ही कुम्भ में होने वाली अखडोकी पेशवाई के नाम को बदलने पर विचार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सभी अखाड़ो के साथ विचार विमर्श कर इसका उचित ओर सनातनी विकल्प की तलाश की जाएगी।

About The Author