वनंतरा रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है.
रिसोर्ट के मालिक सहित तीन लोगों को लक्षमण झूला पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दरअसल श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूँ, पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय अंकिता भण्डारी की गुमशुदगी राजस्व पुलिस ने दर्ज की थी.
मामला पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा उपरोक्त मुकदमा कल दिनांक 22 सितम्बर को राजस्व पुलिस से थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को स्थानान्तरित किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की.
पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर मुख्य अभियुक्त वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित सहित 03 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
mमामले में अभी पूछताछ जारी है जिसके बाद ही इसमें घटना के करणो का पता चल पायेगा.
More Stories
Uttrakhand Drugs फर्जी फर्म के नाम पर चल रहा नकली दवाओं का धंधा
इंसाफ के लिए भटक रहा युवक, सदमे में परिवार
Durgs Inspector Anita Bharti – औचक निरीक्षण में इस कंपनी पर गिरी गाज