Haridwar- हरिद्वार पुलिस की कस्टडी से एक और आरोपी शनिवार को फरार हो गया.
मामला हरिद्वार की लक्सर तहसी ल का है जंहा पर लक्सर कोर्ट पर पेशी में आये एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार मधु नाम का यह आरोपी चोरी क्र मामले में पुलिस ने पकड़ा था.
जिस आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना था.
लेकिन पेशी के बाद जैसे ही कोर्ट के बहार वह निकला तो उसने पुलिस क चकमा देकर फरार हो गया.
कड़ी के फरार होने से पुलिस महाकम्र में हड़कम्प मच गया.
आनन् फानन में मौके पर पुलिस अधिकारीयो ने घटना की जनकती ली. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बहार है.
आपको बता दे की कुछ ही दिन पहले हरद्वार के कनखल थाना क्षेत्र से भी पुलिस कस्टडॉ से आरोपी फरार हुआ था.
More Stories
जय शाह का फर्जी PA हरिद्वार से गिरफ्तार
अब केवल 9 रुपए में मिलेगी शुगर की यह महंगी दवा
100 से अधिक फार्मा कंपनियों को मिला अप्रूवल