September 12, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Sitarganj police seej two hotel due to illegal activities

होटल में अचानक पहुँची पुलिस तो मच गया हड़कंप

सितारगंज में पुलिस प्रशासन ने होटल ढाबों रिजॉर्ट मैं देर रात तक छापामारी अभियान चलाया

वही छापेमारी के दौरान प्रशासन को सितारगंज के होटल सितार और सिसौना में स्थित होटल अशोका में अनियमितताएं मिली

जिन्हे प्रशासन ने दोनों होटलों को सीज कर दिया।

सितारगंज में पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी अभियान के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया।

वही कुछ होटल व्यवसायियों ने अपने अपने होटलों को पुलिस प्रशासन की टीम के पहुंचने से पहले ही ताले लगा दिए।

वही उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने बताया कि सितारगंज में होटलो में छापेमारी अभियान चलाया गया है

जिसमें दो होटलों में जांच की गई तो अनियमितताएं पाई गई हैं।

जिनके खिलाफ सीज की कार्यवाही की गई है और आगे भी अभियान जारी रहेगा।

About The Author