सितारगंज में पुलिस प्रशासन ने होटल ढाबों रिजॉर्ट मैं देर रात तक छापामारी अभियान चलाया
वही छापेमारी के दौरान प्रशासन को सितारगंज के होटल सितार और सिसौना में स्थित होटल अशोका में अनियमितताएं मिली
जिन्हे प्रशासन ने दोनों होटलों को सीज कर दिया।
सितारगंज में पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी अभियान के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया।
वही कुछ होटल व्यवसायियों ने अपने अपने होटलों को पुलिस प्रशासन की टीम के पहुंचने से पहले ही ताले लगा दिए।
वही उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने बताया कि सितारगंज में होटलो में छापेमारी अभियान चलाया गया है
जिसमें दो होटलों में जांच की गई तो अनियमितताएं पाई गई हैं।
जिनके खिलाफ सीज की कार्यवाही की गई है और आगे भी अभियान जारी रहेगा।
More Stories
जूना अखाड़ा ही नही सरकार ने भी शुरू की अंडरवर्ल्ड डॉन के संत बनने की जांच
PP के संत बनने से अखाड़ा नाराज, बनाई जांच समिति
Haridwar jwellery showroom loot case- STF को सौंपी गई जांच