October 16, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

liquor case accused BABALI DEVI WIN election FROM SHIVGADH

शराबकांड की आरोपी बबली ने जीता चुनाव, अभी भी है फरार

हरिद्वार- हरिद्वार में शराब से कई लोगों की जान जाने वाली घटना की आरोपी बबली चुनाव जीत गई है.

बबली ने  स्वाति चौहान को महज एक वोट से मात दी.

स्वाति चौहान को 858 जबकि बबली देवी को 859 वोट मिले.

शिवनगर से बबली देवी अब प्रधान होंगी, हरिद्वार में हुए शराबकांड की मुख्य आरोपी प्रत्याशी ने जीता प्रधान का चुनाव

शिवगढ़, फूलपुर फूलपुर हुई घटना में करीब एक दर्जन से लोगों की हुई थी मौत

बबली ने अपने प्रतिद्वंदी को एक वोट से दी मात

बबली और उसका देवर शराबकांड के बाद से चल रहे है फरार

बबली का पति बिजेंद्र मामले में खा रहा जेल की हवा

About The Author