Police officer parkash Devali ritared
देहरादून। प्रकाश चंद्र देवली, अपर पुलिस अधीक्षक, महोदय के पुलिस विभाग में 34 वर्ष की नियमित सराहनीय सेवा पूरी कर सेवानिवृत हो गए.
SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में विदाई समारोह आयोजित किया गया।
विदाई समारोह में मणिकांत मिश्रा सेनानायक, SDRF द्वारा श्री प्रकाश चंद्र देवली महोदय के पुलिस विभाग में सेवाकाल के दौरान किए गये कार्याे की सराहना की
तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
सेनानायक महोदय द्वारा प्रकाश चन्द्र देवली महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा
सेवानिवृत्ति के उपरान्त उनके स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना की गई।
समस्त SDRF परिवार की ओर से भी सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएँ प्रेषित की गयी।
प्रकाश चंद देवली महोदय द्वारा वर्ष 1988 में पुलिस सेवा जॉइन की गई
जिसके पश्चात इन्होंने 23 वीं वाहिनी PAC, मुरादाबाद, आगरा, सहारनपुर, 31 वीं वाहिनी PAC रुद्रपुर, पुलिस लाइन पौड़ी,
ATC हरिद्वार, जनपद उधमसिंहनगर, जनपद हरिद्वार, PTC नरेंद्रनगर में नियुक्त रहकर अपना अतुल्य योगदान दिया ।
आप विगत 09 माह से SDRF में सहायक सेनानायक के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत रहे।
सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह,
मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा सम्मान पदक, मा0 श्री राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा
पदक एवं विशिष्ट कार्यों हेतु सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया।
इनके द्वारा पुलिस विभाग के अपने 34 वर्ष के सेवाकाल में सह कर्मियों के साथ मधुर एवं मिलनसार
व्यवहार तथा कर्मठता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया।
प्रकाश चंद देवली महोदय द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवो को उपस्थित
अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ साझा कर सभी को सदैव पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया गया।
More Stories
ODF घोषित हो चुका है उत्तराखंड फिर भी खुले में शौच को मजबूर महिलाएं
उत्तराखंड में National Games की तारीख पर लगी मुहर, 28 जनवरी से शुरू होंगे खेल
अनूठी पहल -शिक्षक और सीनियर छात्रों को पूर्व छात्रों ने किया सम्मानित