रुड़की। मंगलौर में चल रहे उपचुनाव में गोली चलने की सूचना सर हड़कम्प मच गया।
हालांकि पुलिस ने अभी तक गोली चलने की घटना की अभी तक पुष्टि नही की है।
मिल रही जानकारी के अनुसार मंगलौर के लिब्बरहेडी में फायरिंग हुई है। जिसमे अपुष्ट सूत्रों से बताया जा रहा है कि वोट न डाल देने का लगाया आरोप लगाते हुए घटना हुई।
बताया जा रहा है कि घटना में घायल प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन का समर्थक है
बताया जा रहा है कि हाजी शकील,तौकिर के लगी गंभीर चोट लगी है।
बताया जा रहा है कि लिबब्हेडी के बूथ संख्या – 53,54 का मामला
घटना के बाद बूथ 53 और 54 छावनी में हुआ तब्दील कर दिया गया है।
मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन में 11 बजे तक 27.45 % मतदान हुआ है।
More Stories
खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से
जय शाह का फर्जी PA हरिद्वार से गिरफ्तार
हरिद्वार में कलयुगी मां ने जुड़वा बच्चियों की हत्या