April 1, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Huge number of Tramadol seajed in joint opration in Haridwar

3 लाख नशीली अवैध Tramadol पकड़ी गई।

हरिद्वार। हरिद्वार में बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हुई है।

हरिद्वार में नशे के काले कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए 3 लाख 41 हजार 568 ट्रामाडोल (Tramadol) बरामद मि गई है।

Huge number of Tramadol seajed in joint opration in Haridwar रानीपुर पुलिस, ड्रग विभाग और ANTF की संयुक्त कार्रवाई में फिलहाल पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़े- इस फार्मा कंपनी के लाईसेंस निरस्त करने में क्यों हुई देरी?

हरिद्वार में नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस, ड्रग विभाग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने ट्रांसपोर्टर के गोदाम पर छापा मारा।

बताया यह जा रहा है कि सलेमपुर चौक स्थित बैरियर नंबर 6 के पास की गई इस कार्यवाही में 3042900 रुपए कीमत की नशीली दवाओं की खेप बरामद हुई।

Huge number of Tramadol seajed in joint opration in Haridwar छापेमारी की इस कार्यवाही में ट्रांसपोर्टर फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है।

फिलहाल, पुलिस-ड्रग विभाग और ANTF की टीम इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जांच कर रही है।

About The Author