Haridwar police take strict action against any disputed social midia post in champion and umesh kumar dispute.
मंगलौर। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार के मामले में पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।
यह भी पढ़े – फेसबुक से शुरू हुई तकरार गोली बारी तक पहुँचने की सबसे बड़ी वजह!
हरिद्वार पुलिस सोशल मीडिया पर अर्नगल टिप्पणी करने वालों पर लगातार शिकंजा कस रही है।
शासन प्रशासन व एक दूसरे पक्ष के विरुद्ध सोशल मीडिया में भड़काऊ बयान करने पर 03 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हरिद्वार पुलिस की पैनी नजर, अर्नगल टिप्पणी करने वालों का चिन्हीकरण लगातार जारी*
अब तक इस मामले में 6 दर्जन से अधिक व्यक्तियों को किया मुचलका पाबंद किया जा चुका है।
जबकि 16 शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है।
ताजा मामला कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत का है जहां पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन व एक दूसरे समुदाय के विरुद्ध भड़काऊ, उत्तेजक व धमकी भरे वक्तव्य देकर आमजन को भ्रमित कर लोक शांति भंग करने का प्रयास करने पर 03 लोगों के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
साथ ही हरिद्वार पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए है एवं अर्नगल टिप्पणी करने वालों का चिन्हीकरण 24 × 7 जारी है।
इसके अलावा अभी तक 74 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 126, 135 BNSS की कार्यवाही कर 16 शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी संबंधित को प्रेषित की गई है।
वैधानिक कार्यवाही का विवरण
1-मु0अ0सं0 90/25 धारा 351(2),352,353(1)(ख) बीएनएस 2023 बनाम अज्ञात
2-मु0अ0सं0 104/25 धारा 196(क),196(ख),351(2),353(1)(ख) भारतीय न्याय संहिता 2023 बनाम
नितिन पुत्र सुरेश निवासी ग्राम बाकरवाला थाना नकुड जनपद सहारनपुर उ0प्र0
3-मु0अ0सं0 105/25 धारा 196(क),196(ख),351(2),353(1)(ख) भारतीय न्याय संहिता 2023 बनाम अज्ञात
More Stories
पुलिस पर पथराव के बाद बिगड़ा माहौल, उमेश ने हाथ जोड़कर की अपील
ब्राह्मण पंचायत में जा रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज
विधायक उमेश कुमार को अब डोईवाला में पुलिस ने रोका