October 30, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

हरिद्वार में राजस्थान नंबर की गाड़ी से लाखों रुपये बरामद

हरीद्वार (कमल खड़का)। उत्तराखंड में चुनाव की घोषणा के बाद से लगातार निजी वाहनों से रुपये इधर से उधर ले जाने के मामले सामने आ रहे है।

अकेले हरिद्वार जिले में ही पुलिस की सघन चेकिंग अभियान में कई मामले सामने आ चुके है।

बुधवार को भी हरिद्वार की भगवानपुर पुलिस ने एक लक्जरी कर से तीन लाख रोये बरामद किए।

भगवानपुर क्षेत्र में चौकी कालीनदी चैक पोस्ट पर राजस्थान नंबर की गाड़ी से 3,09,740 नगद कैस बरामद किया गया।

पुलिस एवं स्टैटिक सर्विलान्स टीम की चैकिंग के दौरान वाहन सं0 RJ19UC0945 को चैक किया।

जिसमें 3,09,740 रुपये नगद कान्हा राम पुत्र श्री देरामा राम निवासी श्रीगणेश होटल के सामने साच्चियाय ओसियन थाना ओसियन जिला जोधपुर राजस्थान से बरामद हुए।

पुलिस ने जब इस व्यक्ति से इन पैसों के बारे में।पूछ ताछ की तो वह सन्तुष्ट जवाब नही दे पाया। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी सीज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस यह पेट लगाने में लगी है कि यह पैसा कंही चुनाव में यूज़ तो नही किया जाना था। इसके अलाबा किस प्रत्याशी का ये पैसा हो सकता है।

About The Author