December 26, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Haridwar police seej 4 lacks rupees in manglor by elction

मंगलौर में पुलिस ने जब्त किए 4 लाख रुपये।

हरिद्वार। विधानसभा मंगलौर उपचुनाव को देखते हुए पुलिस का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

FST व मंगलौर पुलिस की साझा कार्यवाही में मेरठ से लाए गए चार लाख रुपए बरामद किए।

मंगलौर विधानसभा मंगलौर उपचुनाव के चैकिंग के दौरान मंगलौर क्षेत्रांतर्गत नहरपुल पोस्ट पर FST/SST टीम ने टाटा हैरियर कार नंबर UP 15 EF 0500 को चैक किया गया।

जिसमे से 4,07,130 (चार लाख सात हजार एक सो तीस रुपये) की नगदी बरामद की गई।

बता दे कि पुलिस इससे पहले भी करीब तीन लाख रुपए जब्त कर चुकी है।

बरामद नगदी के बारे में शिवम मित्तल पुत्र विपुल कुमार निवासी मकान नंबर 16 बद्रीशपुरम थाना कंकर खेड़ा, मेरठ से पूछताछ करने पर धनराशि के  सम्बद्ध कोई भी जायज कागज नही दिखा पाय।

जिसपर टीम द्वारा मौके पर धनराशि की जब्ती की कार्रवाई की गई।

About The Author