हरिद्वार। विधानसभा मंगलौर उपचुनाव को देखते हुए पुलिस का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है।
FST व मंगलौर पुलिस की साझा कार्यवाही में मेरठ से लाए गए चार लाख रुपए बरामद किए।
मंगलौर विधानसभा मंगलौर उपचुनाव के चैकिंग के दौरान मंगलौर क्षेत्रांतर्गत नहरपुल पोस्ट पर FST/SST टीम ने टाटा हैरियर कार नंबर UP 15 EF 0500 को चैक किया गया।
जिसमे से 4,07,130 (चार लाख सात हजार एक सो तीस रुपये) की नगदी बरामद की गई।
बता दे कि पुलिस इससे पहले भी करीब तीन लाख रुपए जब्त कर चुकी है।
बरामद नगदी के बारे में शिवम मित्तल पुत्र विपुल कुमार निवासी मकान नंबर 16 बद्रीशपुरम थाना कंकर खेड़ा, मेरठ से पूछताछ करने पर धनराशि के सम्बद्ध कोई भी जायज कागज नही दिखा पाय।
जिसपर टीम द्वारा मौके पर धनराशि की जब्ती की कार्रवाई की गई।
More Stories
IPS Lokeshwar Singh अब UN के इस संगठन में देंगे अपनी सेवाएं
Cough Syrup – राजस्थान-मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, एडवाइजरी लागू
CM Dhami – युवाओं के बीच पहुंचकर सीबीआई जांच की घोषणा