January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Haridwar police bursted lift gang 2 accused arrested

लिफ्ट लेकर राहगीरों से करते थे लूट, पुलिस ने जेल में किया शिफ्ट

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने लिफ्ट लेकर लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है।

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का प्रखर नेतृत्व में सफलताओं की चेन लंबी होती जा रही है।

लिफ्ट गैंग पर मंगलौर पुलिस का धावा, दो शातिर लुटेरे आए गिरफ्त में

खास खबर पैसे लेकर रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवक के पीछे पुलिस, एड्रेस और फोन निकले फर्जी

लिफ्ट लेने के बहाने देते थे लूट की घटनाओं को अंजाम, हवाई फायर कर क्षेत्र में फैलाते थे दहशत

राहगीर बन कई दोपहिया चालकों को बना चुके थे अपना निशाना, घटनाओं पर हरिद्वार पुलिस ने लगाया पूर्ण विराम ।

लूटे गए तीन दोपहिया, तमंचा और अन्य सामान बरामद।

हरिद्वार की महलौर पुलिस को देहात क्षेत्र में आमजन से फायर करते हुए लूट की सूचना प्राप्त हो रही थी।

मंगलोर क्षेत्र में 5 जून को सलमान ने पुलिस को मंगलौर से भगवानपुर जाने वाले मार्ग पर लुटेरों के एक साथी ने योजनाबद्ध तरीके से पहले लिफ्ट लेने के लिए रोका। वाहन के रुकते ही तुरंत ही बाकी जन मौके पर आ गए और उन्होंने स्कूटी सवार सलमान पर फायर झोंककर उक्त स्कूटी और अन्य सामान लूट लिया।

डिलीवरी बॉय का काम कर रहे दीपक कुमार से ऑर्डर डिलीवर करते समय मोबाइल तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज नहर पटरी पर आसफनगर के निकट इसी तर्ज पर लूटा गया।

दोनो ही मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू की।

कड़ी मशक्कत के बाद मंगलौर पुलिस ने आस मोहम्मद एवं सलमान को हिरासत में लिया।

दोनो आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर देहात क्षेत्र में लूट/ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने विभिन्न मुकदमों से संबंधित तीन दोपहिया, वारदातों में यूज किया गया तमंचा और अन्य सामान बरामद किया गया।

About The Author