PNB ATM लूटने वाला था कनखल का ATM, पुलिस की मुस्तैदी बचाया
कप्तान डोबाल की टीम की सतर्कता से बदमाशो के हौसले पस्त
PNB ATM को लूटने के इरादे से हरिद्वार पहुंचे थे हरियाणा के चोर,ATM मे मौजूद थी 25 लाख की धनराशी
मौके से 02 को धरा, रैकी कर फरार युवक की तलाश जारी
यह भी पढ़ें – ऋषिकेश रिसॉर्ट की मालिक की हत्या की साजिश जेल में रची गई, एक साथी हरिद्वार जेल में है।
हरिद्वार । कनखल पुलिस गश्त करती पुलिस ने PNB ATM को लूटने से बचा लिया।
दरअसल देर रात गश्त करती हुई पुलिस देश रक्षक से दादूबाग की तरफ आ रही थी तभी PNB ATM के पास से एक युवक भागता दिखाई दिया व ATM के बाहर एक i-20 कार पीएनबी बैंक जगजीतपुर ब्रान्च के सामने खड़ी मिली।
ATM का शटर बाहर से बन्द होने के बाद भी अन्दर से आवाज आने पर पुलिस टीम ने पास जाकर सुना तो अन्दर से खटपट की आवाज सुनायी दी।
टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए शटर को बाहर से लॉक कर दिया तथा अन्य फोर्स के मौके पर पहुंचने पर शटर को खोला गया तो अन्दर दो व्यक्ति मौजूद थे।
आधा ATM गैस कटर से काटा गया था तथा ATM मे धुआं फैला हुआ था। कार पर फर्जी नम्बर प्लेट पायी गई
पूछताछ मे बताया कि आरोपी नशे के आदी है और ATM लूटने के इरादे से हरियाणा से हरिद्वार आये थे।
PNB ATM काटने का यू ट्यूब से तरीका सीख इन्होंने दो-तीन दिन पहले से रैकी की और आज योजना को अन्जाम देने आये थे।
More Stories
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
Uttrakhand STF – इन बड़े ब्रांड की नकली दवा बनाते थे ये लोग
NH 74 Scam – घोटाले का जिन्न बाहर, PCS अधिकारी के घर पर ED का छापा