Haridwar police arrested tantrik alleged of forgery
वशीकरण, कारोबार में मुनाफा, संतान ना होना, गृह क्लेश, विदेश यात्रा, घर से गढा हुआ सोना निकालने जैसे प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाला तांत्रिक दबोचा
लक्सर की एक बुजुर्ग महिला से घर के आंगन में दबा पुराना सोना निकालने के नाम पर धोखाधड़ी करना पड़ा भारी
ग्रामीण क्षेत्रों के बुजुर्गों को बनाते थे अपनी धोखाधड़ी का शिकार
अभियुक्त धोखाधड़ी के मामले में पूर्व में भी हरियाणा से भी जा चुका है जेल
ग्राम सैठपुर लक्सर में एक तांत्रिक द्वारा बुजुर्ग महिला को घर में गढा हुआ सोना निकालने का लालच देकर बुजुर्ग महिला से ₹5000 की धोखाधड़ी की गई।
महिला के पुत्र अनिल कुमार द्वारा कोतवाली लक्सर पर तहरीर देकर तांत्रिक साजिद के विरुद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत कराया गया।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त साजिद को बहादरपुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से वृद्ध महिला से धोखाधड़ी कर वसूले गए रुपयों में से ₹3000 बरामद हुए।
More Stories
Chandi Devi Mandir एक माह 17 दिन में 42 लाख हुए जमा
इंसाफ के लिए भटक रहा युवक, सदमे में परिवार
Mansa Devi Mandir सीढ़ी मार्ग अन्य व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय