December 22, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Haridwar police arrested men who converted women after marriage

अजहर से राहुल बने युवक को युवती ने भिजवाया जेल

Accused wanted to convert the woman after marriage

मुस्लिम से हिंदू बन प्यार में फंसा कर हिंदू महिला से रचाई शादी

शादी के बाद महिला का धर्म परिवर्तन कराना चाहता था आरोपी

शादी के बाद धर्म परिवर्तन न करने पर पीड़ित महिला को दी थी जान से मारने की धमकी

यह भी पढ़ें- पटवारी भर्ती परीक्षा लीक मामले में एसआईटी की सख्त कार्रवाई

राहुल उर्फ अजहर अहमद की सचाई जान हैरान महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार

राहुल और अजहर नाम के 02 फर्जी आधार कार्ड बरामद

खास खबर- नौकरी बेचने वाले बेरोजगार युवाओं से ठग रहे थे लाखों पुलिस ने धरा

हरिद्वार – कनखल थाना क्षेत्रांतर्गत एक मुस्लिम लड़के ने राहुल बन राजा गार्डन, जगजीतपुर कनखल निवासी महिला को प्यार में फसाया कर शादी रचा दी।

Haridwar police arrested men who converted women after marriageशादी के बाद आरोपी द्वारा महिला को धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

*पुलिस की कार्यवाही*

मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त के विरुद्ध थाना कनखल पर मु0अ0सं0 41/2023 धारा 323/420/506 भादवि व 3/5 उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा

अभियुक्त राहुल उर्फ अजहर अहमद पुत्र जफर निवासी मौहल्ला नबाब तहसील रोड कासगंज उ0प्र0 हाल रावली मेहदूद सिडकुल हरिद्वार को प्रेमनगर चौक रास्ते से 02 फर्जी आधार कार्ड के साथ दबोचा गया।

About The Author